Big Breaking News : केंद्रीय मंत्री को अपहरण करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री को अपहरण करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार। लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री के ड्राइवर ने इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ड्राइवर हवाई अड्डे से मंत्री को लेने जा रहा था और चाय पीने के लिए बंथरा थाना क्षेत्र में न्यू प्रधान ढाबा के पास थोड़ी देर के लिए रुका था। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति अचानक वहां आया और कार के अंदर बैठे गनर को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। शिकायत के अनुसार, उस व्यक्ति ने वाहन लेकर भागने की भी कोशिश की। तभी अन्य सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को घेर लिया और कार को रोकने में कामयाब रहे और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
डेस्क
No comments