Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

Big Breaking : पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव दरोगा व सिपाही हुए घायल, जानें पूरा मामला

 


लखनऊ । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सहिजद गांव में बृहस्पतिवार की रात दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस पकड़ने पहुंची। इस दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, इसमें एक दरोगा व सिपाही चोटिल हो गए। हालांकि पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। 

मछलीशहर के रामपुर सहिजद गांव की एक महिला ने नवंबर 2023 में गांव के ही शिवकुमार पाठक पर कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वांछित घर पर मौजूद है। ऐसे में पुलिस तीन बाइक से करीब छह की संख्या में उसे पकड़ने पहुंची। जहां पर वांछित से नोक-झोंक हुई तो गांव वालों ने पुलिस टीम को घेर लिया। जब पुलिस टीम उसको गिरफ्तार कर अपने साथ जब ले जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें मछलीशहर कोतवाली के एसआई अखिलेश यादव, सिपाही धनंजय पाठक चोटिल हो गए। सूचना पर मछलीशहर सीओ अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, तेजीबाजार व मीरगंज थाने की पुलिस गांव में पहुंची, जहां देररात पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाती रही। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस सादे ड्रेस में आई थी और महिलाओं के साथ अभद्रता कर रही थी। इस बाबत मछलीशहर सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि दुष्कर्म के वांछित को पुलिस पकड़ने गई थी। इस दौरान नोंकझोंक के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिससे एक दारोगा व एक सिपाही घायल हो गए। मौके पर जाकर ग्रामीणों से बात की जा रही है।


डेस्क

No comments