Big Breaking : दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम
लखनऊ : Big Breaking : दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम। हमीरपुर के कुरारा कस्बे में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवकों में वर्षों से गहरी दोस्ती थी।
कस्बा कुरारा के वार्ड स.9 बेरी रोड निवासी शैलेन्द्र सविता उर्फ लल्ला (40) ने दुपट्टे से अपने कमरे में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक शैलेन्द्र के मित्र अंकित कुशवाहा (35) को इसकी जानकारी मिली तो उसने भी अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शैलेन्द्र के पिता पुत्तन सविता ने रविवार को बताया कि शैलेन्द्र हमीरपुर स्थित दीक्षित स्वीट के सामने राज हेयर कटिंग की दुकान में बाल काटने का काम करता था। शैलेन्द्र दो भाई थे जिसमे जितेंद्र उर्फ जीतू छोटा है।
अंकित 5 भाइयो में दूसरे नंबर का था। शैलेन्द्र के पिता ने बताया कि शैलेन्द्र शराब का आदी था। इसको लेकर पत्नी से झगड़ा होता था।
By- Dhiraj Singh
No comments