Big Breaking : झोपड़ी में लगी आग में झुलस कर वर्षीय बुजुर्ग की मौत
बलिया : दोकटी थानान्तर्गत चिरंजीछपरा गांव में गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात ठंड से बचने के लिए रखी गई आग की चिंगारी से लगी आग में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की झुलस कर मौत हो गई। घर के लोगों को घटना की जानकारी लगभग 3 बजे भोर में तब हुई, जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जुटे ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। तब तक बुजुर्ग पूरी तरह से झुलस कर मर चुके थे। बताया गया कि दोकटी थाना
क्षेत्र के चिरंजीछपरा निवासी मोतीचंद मौर्य नित्य की भांति गुरुवार की रात खाना खाकर अपने झोपड़ी में सोने चले गए, और वहीं पर ठंडी से बचने के लिए बिस्तर के नीचे पौड़ी में आग रखकर सो गए। पौड़ी की आग से निकली चिंगारी धीरे-धीरे झोपड़ी को अपने आगोश में ले ली और विकराल रूप धारण कर लिया। उसी आग में बुरी तरह झुलस कर मोतीचंद की मौत हो गई। घटना की परिजनों को भोर में लगभग 3 बजे तब हुई जब आग ने विकराल रूप धारण कर चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और तहसीलदार को दे दी है। खबर भेजे जाने तक कोई भी राजस्व कर में जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचा था। पीड़ित परिवार के घर में शोक का माहौल है।
By- Dhiraj Singh
No comments