सेवानिवृत होमगार्ड को दी गई भावभीनी विदाई
मनियर (बलिया) स्थानीय थाना प्रांगण में सोमवार के दिन सेवा निवृत होमगार्ड जनार्दन यादव निवासी गांव विक्रमपुर पश्चिम (बड़कीबारी ) का 31 दिसम्बर 2023 को कार्यकाल पूरा होने के पश्चात अंगवस्त्र आदि के साथ विदा किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी मंतोष कुमार सिह ने कहा कि अपनी पूरी नौकरी में होमगार्ड जनार्दन यादव ने कर्तव्य निष्ठ होकर निरन्तर ड्यूटी किया।
उन्होंने कहा मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि इनका आगे का जीवन भी स्वस्थ तथा खुशहाली में व्यतीत होवे। इस मौके पर थाना के समस्त स्टाप व संबन्धित होमगार्ड जिलाध्यक्ष छोटु यादव ,रामअशीष यादव, रामाशंकर यादव, सुरेश कुमार, सकलदीप, जिऊत, नैमुल हक्क, राणा सिह आदि उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments