Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की कथित फर्जीवाड़ा की जांच करने पहुंची टीम

 


मनियर, बलिया। विगत 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए 568 शादियों में धांधली की शिकायत कि जांच करने पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी बलिया राजीव कुमार यादव, दिव्यांगजन सशक्तिकरणअधिकारी अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति एवं खंड विकास अधिकारी मनियर इरशाद अहमद।  इन अधिकारियों से गाड़ी रोककर इनकी बयान लेने की जब कोशिश की गई तो ये लोग मीडिया के सवालों से बचते हुए अपनी गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकले। जब मीडिया कर्मियों ने विकासखंड कार्यालय मनियर पहुंचे और इन अधिकारियों से बाईट  लेना चाहा तो यह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिए तथा कहे कि हम बाइट नहीं दे सकते। और औपचारिक वार्ता में खंड विकास अधिकारी मनियर इरशाद अहमद ने कहा कि जो समाचार में छपा है कि 90% सादियां फर्जी है ऐसा नहीं है जब यह पूछा गया कि मान लीजिए की 90% फर्जी नहीं है तो क्या 10 पर्सेंट फर्जी है इस पर वे कहे कि जांच चल रही है। अधिकारी गण मनियर ब्लॉक के सुल्तानपुर, मानिकपुर, ककरघट्टा खास गांव का निरीक्षण किया। बताते चलें कि मनियर इंटर कॉलेज के मैदान में 568 शादियां हुई थी जिसमें कई दुल्हनों के दूल्हे नदारत थे ।कई ऐसी औरतें उसमें दुल्हन बनी थी वो दो बच्चों की मां थी । सभी पहचान में न आए इसलिए घुंघट डाली थी।चर्चा इस बात की भी रही कि भाड़े पर भी दुल्हे तैयार किए गए थे। यह सब कुछ सरकारी धन के लूट खसोट के लिए किया गया था और इस शादी में दलालों की खूब चांदी रही थी ।शादी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा एवं  बांसडीह विधायक केतकी सिंह मौजूद थी। इसके अलावा समाज कल्याण अधिकारी , पी डी ,खंड विकास अधिकारी सहित आदि  अधिकारी मौजूद थे ।बलिया जनपद के मनियर ,बेरुआरबारी , बांसडीह एवं रेवती ब्लॉक के दुल्हनों की शादी हुई थी ।फर्जी शादी का समाचार जब सोशल मीडिया में चला एवं समाचार पत्रों में छपी तो इन अधिकारियों की कुंभकरणीय निद्रा खुली ‌।बताया जा रहा है कि  विधायक केतकी सिंह  के शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी कमेटी बनाकर इन लोगों  मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। लोगों का कहना है कि जो आरोपी हैं वहीं जांच कर रहे हैं यह तो वही हुई की चाम की जूती चोर रखवार।



By- Dhiraj Singh

No comments