मकर संक्रांति पर रेवती में सौ से एक सौ बीस रूपए बिका दही
रेवती (बलिया) मकर संक्रांति पर रेवती पचरुखियां मार्ग से गंगा घाट जाने वाले क्षेत्र के विभिन्न गांवों के स्नानार्थियों का सुबह से रेला लगा रहा। कुछ पैदल तो अधिकांश प्राईवेट साधनों से आ जा रहें थे। रविवार को चिवड़ा, गुड़ तिल की जमकर लोगों ने खरीदारी की वही सोमवार की सुबह दही खरीदने के लिए बाजार में लोगों हुजुम उमड़ पड़ा। जिसके चलते सौ से एक सौ बीस रूपए किलो लोगों ने दही खरीदें।
पुनीत केशरी
No comments