विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के हरिहाकला ग्राम सभा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ उन्हें सम्मानित किया गया। बीडीओ मु शकील अहमद ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा कि किसी भी योजना के लाभ से वंचित व्यक्ति ब्लाक मुख्यालय पर आकर संबंधित गांव के सचिव से संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह द्वारा ढ़ाई सौ असहाय महिलाओं को कंबल वितरित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के चिकित्सक डा बद्रीराज यादव,शिवजी पासवान, बसंत सिंह आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments