मोदी सरकार में आम आदमी को पता चला लोकतान्त्रिक सरकार का मतलब
हल्दी।क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता मे रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ल ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार का मतलब लोगों की सरकार,आम जनता की सरकार, गरीबों दलितों शोषितों की सरकार लेकिन आज तक भाजपा के अलावा किसी भी सरकार ने इस पर अमल नहीं किया।लेकिन जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है आम लोगों को सही मायने में लोकतान्त्रिक व्यवस्था समझ में आई।प्रधानमंत्री जी ने आवास योजना,उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जन धन योजना चलाया की लाभार्थी के खाते में सीधे पहुचे।इस मौके पर 100कम्बल तथा 15 गैस चुल्हा तथा मोदी जी द्वारा संचालित योजनाओं में शामिल 6महिलाओ को गोद भराई भी हर्ष देव नारायण सिंह द्वारा किया गया ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता ने हर्ष देव नारायण सिंह को प्रभु श्रीराम जी का चित्र अर्पित कर स्वागत किया गया।मंच पर उपस्थित लोगों में पूर्व प्रमुख बेलहरी बिनोद उपाध्याय , ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी,अनिल सिंह, शिवजी सिंह, धर्मवीर सिंह,अनिल पान्डेय आदि वक्ताओं ने भी प्रधानमंत्री की योजनाओं प्रकाश डाला ।इस मौके पर ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी गण पशु पालक विभाग आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री आदि सहित भरसौंता वासी उपस्थित रहे।सभी उपस्थिति जन समूह को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता ने आभार व्यक्त किया,संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments