अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा मामला
लखनऊ : अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा । महराजगंज से बड़ा मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय परिसर में डीएम एसपी कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने एक चौकी प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभार पर अभ्रदता का आरोप लगाया है।
कलेक्ट्रेट चौकी के एक मामले को लेकर वकीलों का समूह चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचा था। अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभार पर अभ्रदता का आरोप लगाया है।जानकारी के मुताबिक वकीलों का आरोप है इस बीच मौके पर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह उनसे अभ्रदता करने लगे। ये देखकर वकील आक्रामक हो गए।
बताया गया कि एसपी कार्यालय के सामने ही वकीलों ने दुर्गेश सिंह को पीटना शुरू कर दिया। हालांकि बीच बचाव कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया।पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना को लेकर एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद मामले में आगे की जानकारी दी जायेगी।
डेस्क
No comments