सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किया ज्वेलरी शाप,बैंक एवं जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा सहित क्षेत्र चोगड़ा,रामपुर असली,चिलकहर व थाना क्षेत्र के अन्य गांवों में स्थित बैंकों ,ज्वेलरी शाप एवं जनसेवा केन्द्रों का प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल ने औचक निरीक्षण किया। इसमें बैंक ग्राहकों की आईडी और पासबुक की जांच कर सावधानी बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने की सलाह दी। बैंक के बाहर खड़े वाहनों की लॉक, सीसीटीवी कैमरा व सायरन को भी देखा तथा बैंकों पर तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई। थाना प्रभारी ने बताया कि बैंकों, जनसेवा केन्द्रों एवं ज्वेलरी शाप की चेकिंग अपराध रोकने के लिए की जा रही है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments