Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रभात सदा-सदा के लिए हो गया अस्त,पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर : वरिष्ठ पत्रकार प्रभात पाण्डेय को दी गई श्रद्धांजलि




रतसर,बलिया : वरिष्ठ पत्रकार प्रभात पाण्डेय (42) के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार संघ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पत्रकार सहित कई राजनीतिक हस्तियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वरिष्ठ पत्रकार जमाल जी,संजय राय, धनेश पाण्डेय आदि ने कहा कि उनका निधन पत्रकार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। स्व. प्रभात पाण्डेय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत और युवा पत्रकारों के लिए अभिभावक और मार्गदर्शक थे। बता दे कि स्व. प्रभात ने केशरिया हिन्दुस्तान सहित कई अखबारों में करीब दो दशकों तक अपनी सेवाएं दी। बलिया स्थित मुलायम नगर निवासी की (पैतृक गांव जनऊपुर ) विगत शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन उन्हें लेकर मऊ फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया था जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली और प्रभात सदा-सदा के लिए अस्त हो गया। अपने पीछे एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments