घने कोहरे के बाद धूप खिलने से आम जनमानस को मिला सुकून
रेवती (बलिया) लगातार तीन दिनों तक सुबह, शाम घने कोहरे तथा ठंड के बाद सोमवार को मौसम साफ होने के साथ धूप खिलने से आम जनता में काफी सकून व राहत व्याप्त है। नगर पंचायत द्वारा जनता को ठंड से निजात दिलाने के लिए जगह जगह अलाव जलवाए जा रहें हैं। बावजूद आम लोग व व्यवसायी अपने स्तर से भी बोरा, चट्टी, कार्टून, रद्दी कागज जलाकर कर राहत लेते देखें गए।
पुनीत केशरी
No comments