Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फाइनल मैच में बिहार की टीम ने दो शुन्य से मैच जीता

 



हल्दी। पहाड़ दास बाबा स्पोर्टिंग क्लब बिगहीं के तत्वाधान में रविवार को फुटबाल का फाइनल मैच मांझी बिहार तथा पिपरा यूपी के बीच खेला गया। बिट्टू कुमार ने खेल के 30 वें मिनट में व मुन्ना खरवार ने 35 वें मिनट में गोल किया। इस तरह मांझी की टीम ने दो शून्य निर्णायक बढ़त बना ली। जबकि दूसरे हाफ में दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी इस तरह मांझी की टीम ने पिपरा को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी दिया इस अवसर पर बोलते हुए श्री राय ने कहा कि हमारे गांव, शहर विलुप्त हो रहे इन खेलों के प्रति ऐसी दीवानगी निश्चित रूप से यह शुभ संकेत है। कम संसाधन में शारीरिक परिश्रम कर पसीना बहाना यह वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने खेलो इंडिया के बारे बोलते हुए कहा कि आज सरकार खेलो इंडिया की बात करती है। जबकि आज गांव में खेलने के लिए खेल का मैदान नहीं है। ऐसे में खिलाड़ियों द्वारा इतना जबरदस्त प्रदर्शन सही में इस खेल के प्रति लगाव ही है। उन्होंने आयोजन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा किया और कहा की आगे भी इस खेल को करते रहिए। बाद में दोनों खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए धन्यवाद किया। इस मैच के उद्घोषक संतोष तिवारी, प्रमोद कुंवर, अली हसन रहे। रेफरी राजीव राय थे वही लाइन मैन की भूमिका में राजू कुमार तथा भोला यादव थे। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता समेत मुख्य रूप से लालबाबू तिवारी,अभिषेक तिवारी गोलू, कन्हैया तिवारी, विनोद तिवारी भोली, प्रेम सागर तिवारी शास्त्री जी, राहुल तिवारी, गोलू तिवारी, विनोद यादव, आकाश, विवेक तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments