जानें चकबंदी आयुक्त ने ऐसा क्या दिया आदेश की मच गया हड़कम्प
बलिया : चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी बलिया व भूमि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बलिया सहित अन्य मातहतो को निर्देशित किया है कि बैरिया तहसील के दलन छपरा मौज में फर्जी अमल दरामद के प्रकरण में बिंदुवार जांच कराई जाए। गांव में जनसुनवाई का आयोजन कर विधिवत उसकी वीडियोग्राफी कराई जाए। परिवादी से शपथ पत्र प्राप्त किया जाए व अन्य काश्तकारों से भी इस बाबत लिखित बयान व गवाही कराई जाए। अन्यथा की स्थिति में चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियो के खिलाफ एक और प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि दलन छपरा निवासी सुशील पांडे ने चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र देकर दलन छपरा मौजा में चकबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी अमल दरामद व अन्य अनियमितता की शिकायत शपथ पत्र के साथ किया था।जिसके क्रम में यह आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी तारह के प्रकरण में चकबंदी विभाग के कुल 31 कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे बलिया कोतवाली में दर्ज हुआ है। अगर जनसुनवाई हुई तो निश्चित रूप से फिर चकबंदी विभाग के संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों व अन्य के खिलाफ सक्षम अधिकारी प्राथमिक की दर्ज कराएंगे। चकबंदी आयुक्त के इस आदेश से चकबंदी विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
By- Dhiraj Singh
No comments