Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रामलला प्राण प्रतिष्ठा में राममय हुई भीखा साहब गुलाल साहब की नगरी

 



चितबड़ागांव।अयोध्या में रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा पर उत्सव तो पूरे देश में दीपावली जैसा मनाया जा रहा है। परंतु भिखा साहब गुलाल साहब की नगरी के नाम से प्रसिद्ध चितबड़ागांव में अजब का ही माहौल है। पूरा नगर राममय हो गया है। नगर पंचायत चेयरमैन की ओर से पूरे नगर में इंतजाम किया गया है।

नगर पंचायत चितबड़ागांव के चितबड़ागांव के दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन भवानी स्थान, चितेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान मंदिर मृत्युंजय महादेव मंदिर तेलिया पोखरा सहित सभी मंदिरों पर रामचरित मानस, सुंदरकांड का पाठ हुआ। प्रसाद वितरण का भी प्रबंध हुआ। अयोध्या मंदिर में चल रही प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलिकास्ट भी हुआ। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बताया कि जैसे अयोध्या और देश राममय हुआ है उसी तरह चितबड़ागांव भी राममय हुआ है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को बहुत ही आत्ममयी अंदाज में मनाया जा रहा है। उसी प्रकार कपिलेश्वरी भवानी मंदिर कपुरी, मंगला भवानी मंदिर कोरंटाडीह सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों में दिव्य भव्य आयोजन चल रहा है। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments