अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालकों से दुर्घटना की हर पल रहती है अंदेशा
रेवती (बलिया) । रेवती ,बलिया, बैरिया मार्ग पर मिट्टी खनन में लगे अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालकों के तेज रफ्तार के चलते हर पल दुर्घटना की आशंका बनीं रहती है। मिट्टी खनन में लगें लगभग दर्जन भर से अधिक ट्रैक्टर चालक मुख्य मार्ग की कौन कहे तिराहों पर भी वगैरह स्पीड कम किए तेज रफ्तार में आते जाते है। जिससे छात्र छात्राएं, राहगीर सभी सहमे सहमे सा सड़क पर चलते हैं। ट्रैक्टरों की सुबह, शाम दिन भर आवाजाही लगी रहती है।
नगर पंचायत के पूर्व सभासद भोला राजभर का कहना है कि तेज रफ्तार के चलते कई बार दुर्घटना हो चुकी है। भाजपा नेता माझिल पांडेय ने बताया कि इसमें बहुत से ट्रैक्टर चालक टीन एजर है। नगर पंचायत के सभासद भोला ओझा ने तेज रफ्तार में चलने वाले ट्रैक्टर चालकों पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
पुनीत केशरी
No comments