Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धार्मिक आयोजन के लिए चयनित हनुमान गढ़ी मंदिर पर पेयजल का संकट,श्रद्धालुओं ने अधिकारियों से लगाई गुहार




गड़वार (बलिया) अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया हैं कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक प्रदेश के सभी आध्यात्मिक केंद्र व मंदिरों में रामकथा व रामायण सहित भजन-कीर्तन का लगातार आयोजन किए जाए। इसी क्रम में स्थानीय कस्बा क्षेत्र के हनुमान गढ़ी स्थित आस्था का केन्द्र बजरंग बली के मंदिर को भी धार्मिक आयोजन के लिए चयनित किया गया है। लेकिन हनुमान गढ़ी,चौराहा स्थित मंदिर पर लगा इंडिया मार्का हैंड पंप विगत दो वर्षो से खराब पड़ा है जिससे मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंदिर के पुजारी पं०भोला गिरि ने बताया कि मंगलवार  को श्रद्धालुओं द्वारा सुन्दर कांड का पाठ किया जाता है साथ ही आने जाने वाले राहगीर भी मंदिर परिसर में आकर प्रसाद चढ़ाते है। हाथ पैर धोने के लिए आस पास के दुकानदारों के यहां जाना पड़ता है। हालांकि इस बाबत ग्राम प्रधान से लगायत उच्चाधिकारियों को भी इस समस्या के निदान के लिए बार-बार सूचना देने के बावजुद आज तक कोई कार्यवाही न होने से लोगों में आक्रोश है। कृपाशंकर तिवारी,रणजीत सिंह,बृजनाथ सिंह आदि श्रद्धालुओं ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक आयोजन पर लोगों को पेय जल की समस्या को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ग्राम प्रधान सहित उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments