ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर, दो गम्भीर रूप से घायल
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर टेंगरहीं गांव के सामने गुरुवार को मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से बाइक के टकरा जाने से बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया।
बड़का बैजू टोला निवासी राम नरेश राम 35 वर्ष अपने भाई शिव नरेश 30 वर्ष के साथ बलिया से बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे कि कोहरे के कारण आगे आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली उन्हें दिखाई नहीं दी और उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली से जा भीड़ी। जिसमें दोनों लोग घायल होकर सड़क पर गिरकर छटपटाना लगे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने उन्हें उठाया और ई-रिक्शा पर सोनबरसा अस्पताल पहुंचवाया।
By- Dhiraj Singh
No comments