Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कारो धाम से भव्य अक्षत कलश पद यात्रा निकाली गई





चितबड़ागांव, बलिया ।अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में अक्षत कलश यात्रा श्री कामेश्वर धाम कारो से 21 जनवरी रविवार को प्रातः 8:00 बजे पूजन अर्चन के साथ आरंभ हुई।

जय श्री राम के उद्घोष से समूचा क्षेत्र गूंज कर राम में हो गया। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा श्री कामेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर अक्षत कलश यात्रा घोड़े, गाजे- बाजे के साथ शोभायात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी ।इस दौरान भक्ति गीतों पर बालक, बालिकाएं, युवा, श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाएं बड़े हर्षोल्लास के साथ थीरकते नजर आए। लगभग 1 किलोमीटर लंबी कतार में कलश शोभायात्रा में एक दर्जन से अधिक घोड़ा एवं रथ पर विराजमान राम लक्ष्मण सीता की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही।शोभा यात्रा कामेश्वर धाम कारो से प्रारंभ होकर  नगर पंचायत चितबड़ागांव  आगमन पर नगरपंचायत चितबडागांव अध्यक्ष के अमरजीत सिंह व सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह ने अक्षय यात्रा को नगरपंचायत आगमन पर गांजे बाजे के साथ के स्वागत  किया जिसमें नगरपंचायत के सभी सभासद मौजूद रहे।नगर स्थित दुर्गा मंदिर होते हुए शहीद स्मारक, मुख्य बाजार होते हुए पीसीओ तिराहा होते हुए बलिया श्री बालेश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को चाक चौबंद रखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष नरही पन्ने लाल दल बल के साथ मुस्तैद रहे। 



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments