नए साल की शुरुआत में नगर पंचायत रतसर ने दिया स्वच्छता का संदेश,पिंक शौचालय का हुआ उद्घाटन
रतसर (बलिया) नए वर्ष के अवसर पर नगर पंचायत की महिलाओं को नयी सौगात देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार ने विवेकानंद नगर में लगभग साढ़े सात लाख की लागत से महिला पिंक शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अजय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत नगर पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों में महिला पिंक शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध नही थी। जिससे कस्बा में आने वाली महिलाओं को तमाम प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
नगर पंचायत प्रतिनिधि समाज सेवी पवन सिंह ने कहा कि पिंक शौचालय का उद्घाटन स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देगा। नगर पंचायत में इसकी जरूरत थी जो पूरा हुआ। भाजपा की सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर चरणबद्ध तरीके से दृढ़ संकल्पित है, और आने वाले समय में ऐसे ही कई जगहों पर इसकी व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर ईओ राम बचन यादव, लिपिक संजय सिंह,सभासद सर्वजीत राजभर, संजय सिंह, अरसद नवाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments