बैंक आफ बड़ौदा द्वारा बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम के तहत वृद्धजनों को कम्बल सहित अन्य जरूरत के सामानों का किया वितरण
गड़वार(बलिया) बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा,बलिया के साथ ही प्रेमचक, बहेरी शाखा द्वारा बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक कार्य के तहत गड़वार स्थित वृद्धाश्रम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों शाखाओं के कर्मचारियों द्वारा सभी वृद्धजनों को माला पहनाकर अभिनंदन किया।तत्पश्चात उपस्थित 75 वृद्धजनों को कंबल व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वृद्ध रामज्योतिष द्वारा भजन की प्रस्तुति से लोगों की आंखे नम हो गई। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा,बलिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विनय कुमार पांडेय,प्रेमचक बहेरी के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार,मनीष गुप्ता,वसूली प्रबंधक निगम उपाध्याय,बीसी पर्यवेक्षक राजीव गुप्ता,आर्यन गुप्ता, जावेद अख्तर, इंद्रजीत सिंह,नन्दजी गुप्ता,रुक्मिणी आदि उपस्थित रहे। सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट अधीक्षक घनश्याम सिंह ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments