धूमधाम से मनाया जाएगा मां कामाख्या शक्तिपीठ का तृतीय वार्षिकोत्सव,होंगे विविध कार्यक्रम
गड़वार(बलिया) : क्षेत्र के पीपरसंडा(गड़वार)स्थित माँ कामाख्या शक्तिपीठ मंदिर परिसर में आगामी 9मार्च को कामाख्या माँ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की व मन्दिर निर्माण की तृतीय वार्षिकोत्सव पर आयोजित् होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा, योजना व तैयारी के बाबत बैठक की गई।इस दौरान यह निर्णय कियागया कि 9मार्च को विद्वान विप्रजनों द्वारा मन्दिर परिसर में एक दिवसीय नवचंडी यज्ञ,पूजन,हवन ,माता का अभिषेक किया जाएगा।वहीं वृहद भंडारा भी होगा।साथ ही मन्दिर परिसर की साफ सफाई,सजावट,ध्वनि प्रसारण से लेकर पूर्ण व्यवस्था संचालन के साथ ही विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस मौके पर पुजारी राजेश कुमार,घनश्याम सिंह,लल्लन गुप्ता, छोटक,संजय सोनी,जयप्रकाश,अंजनी गुप्ता,लालचन्द वर्मा,तुलसी ठाकुर,धर्मा प्रसाद,मनोज गुप्ता,अशोक गुप्ता,बनवारी सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments