भाजयुमो का नमो नव मतदाता सम्मेलन : फर्स्ट टाइम वोटर का बढ़ाया उत्साह, कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
गड़वार (बलिया) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बृहस्पतिवार को नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय नेहरू आइटीआई के सभागार में किया गया। सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि व नेताओं ने पहुंचकर युवाओं को संबोधित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं जिला युवा मोर्चा के प्रभारी पुनीत यादव ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु जीवन में कई प्रकार के बदलाव लेकर आती है।18 वर्ष से अधिक के युवा जो फर्स्ट टाइम वोटर है, उन्हें अपनी इस जिम्मेदारी को मताधिकार के साथ निभाना है इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला प्रभारी ने नव मतदाताओं को बधाई भी दी। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने नव मतदाताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए नव मतदाताओं को बधाई दी। वहीं सभागार में लगे एलईडी टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नव मतदाता सम्मेलन के वर्चुअल संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर टुनटुन उपाध्याय, सौरभ सिंह रानू,विजय वर्मा, शमीम जी भोला, रिंकू उपाध्याय,अजय गुप्ता,शंभू वर्मा, योगेश राय, सतीश उपाध्याय, शैलेन्द्र तिवारी, करम साहनी, चन्दन राम,महेन्द्र चौहान,विनय सिंह एवं धनल राम सहित सैकड़ो नव मतदाता मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments