नगर पंचायत में ठप पडे़ विकास कार्यो को लेकर क्षेत्रिय विधायक केेतकी सिहं को ज्ञापन सौपा
मनियर, बलिया ।नगर पंचायत मनियर में ठप्प पड़े विकास कार्यों को जनहित में अविलम्ब शुरू कराये जाने की मांग को लेकर वर्तमान सभासदों व पूर्व सभासदों के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन दिया । पूर्व सभासद अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि नगर पंचायत मनियर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली दोनों सड़के खराब है जिसपर शासन ने पैसा भेज दिया है और नगर प्रशासन ने टेंडर भी कर दिया है। संबंधित ठेकेदार द्वारा एक सड़क पर बोल्डर डालकर जून महीने से ही छोड़ दिया गया है। नगर प्रशासन द्वारा उसका एक भुगतान भी कर दिया गया है पर अब पैसे के बंदरबांट में वह सड़क नहीं बन रही है जिससे आवागमन दूभर हो गया है और सरकार की बदनामी भी हो रही है।
ज्ञात हो कि इस समस्या को लेकर विगत दिनों कस्बे के देवापूर में पूरन बाबा के स्थान पर आक्रोशित लोगों द्वारा जिम्मेदार लोगों की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया गया था । तत्पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा हस्ताक्षरित अध्यक्ष / अधिशासी अधिकारी मनियर को संबोधित एक ज्ञापन वरिष्ठ लिपीक रविन्द्र कुमार को देकर शीघ्र ही कार्य शुरू कराने की मांग की गई थी । मामले की जानकारी मिलते ही विधायक केतकी सिंह ने मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी मनियर व ठेकेदार को साफ लहजे में अविलम्ब कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंडल में सभासद अभय कुमार सिंह, राजकुमार गुप्ता, राकेश कमार पटेल , छोटक राजभर, लक्ष्मण पटेल, बृजेश वर्मा, शमशेर बहादुर सिंह , प्रतिनिधि अंजनी कुमार सिंह, रवि कुमार वर्मा, जयराम ,अभिषेक कुमार, अभिमन्यु राजभर, पूर्व सभासद विनय कुमार सिंह मौजूद रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments