सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाला के गड्ढे की मरम्मत न होने से आए दिन बाईक सवार हो रहे चोटिल
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के बाड़ीगढ़, वार्ड नं 6 में निर्माणाधीन नाला से सटे गड्ढे में सोमवार की सायं गिरकर बाइक सवार श्रीनगर निवासी 25 वर्षीय भुवर यादव घायल हो गया।
उक्त मुहल्ले के निवासी देवानंद ने बताया कि मुहल्ले के लोग तो बच जाते है। लेकिन दूर दराज के लोग तथा बाईक चालक उक्त गड्ढ़े में गिर कर घायल हो जा रहे है। बताया कि इस समस्या से नगर पंचायत के कर्मचारियो के अलावे आईजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कराया गया है। बावजूद मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है । इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर मेरे द्वारा उसका मौका मुआयना किया है। नाला निर्माण के बाद अवशेष बचे गड्ढ़े पाटने का स्टीमेंट है। उसे शीघ्र रिपेयर करा दिया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments