Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आबादी के अनुसार वैश्य समाज को नहीं मिल पा रही राजनीतिक भागीदारी : लक्ष्मण गुप्ता




रतसर (बलिया) अखिल भारतीय मध्यदेशीय (कान्दू) वैश्य महासभा अठगावा क्षेत्रीय समिति का 39 वां वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को स्थानीय संघत रैन बसेरा में आयोजित हुआ । सम्मेलन समारोह समाज के कुल देवता संत गणिनाथ के पूजा व ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। सम्मेलन में वैश्य समाज की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक स्थिति व हिस्सेदारी के साथ ही समाज की प्रगति पर चर्चा की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता  ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्य समाज के लोगो की संख्या अधिक होने के बावजूद राजनीतिक रूप से समाज उपेक्षित है । इसका कारण समाज के लोंगो में बिखराव है । इसे खत्म कर सभी वैश्य जातियो को एक होना होगा तभी हम अपनी ताकत दिखा सकते है । विशिष्ठ अतिथि गिरिजेश गुप्ता ने उपस्थिति लोंगो का आह्वान किया कि कुल देवता संत गणिनाथ के दिखाये रास्ते पर चलते हुए वेदों का अध्ययन करें । सच्चाई व धर्म का पालन करते हुए काम क्रोध लोभ अभिमान और आलस्य का त्याग करे | नारी का सम्मान और उसकी रक्षा करें। सम्मेलन को मुन्ना जी गुप्ता माधो प्रसाद उमाशंकर गुप्ता गुलाब चंद्र गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर अशोक कुमार गुप्ता पंचदेव प्रसाद सत्यानंद साव अजय कुमार रवींद्र मोदनवाल आदि रहे कार्यक्रम के सफल समापन पर वैश्य समाज के क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments