आधा दर्जन गांवों में निकला श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह प्राणप्रतिष्ठा महा संपर्क अभियान के तहत भब्य कलश यात्रा का जुलूस
बलिया : श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह प्राणप्रतिष्ठा महा संपर्क अभियान के तहत बेलहरी खंड के पियरौटा मंडल में रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल गई। पूजित अक्षत कलश का मां काली मंदिर पचरुखियां के प्रांगण में स्वस्ति वाचन मंत्र से पूजन पाठ कर पचरुखिया, नारायनपुर, दीघार, रामपुर, पियरौटा, दीघारगढ़, मीनापुर, हुकुम छपरा, गंगापुर आदि गांव होते हुए 5 किलोमीटर की यात्रा करते हुए भव्य कलश पुनः मां काली मंदिर के प्रांगण में समापन हुआ। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजयमान हो उठा। सैकड़ों की संख्या में रामभक्त गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा जुलूस में शामिल रहे। इस मौके पर अंकित सिंह, ज्ञानेंद्र पाठक, बेलहरी खंड समिति के समन्वयक सुमित सिंह , नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर बैरिया से सहायक आचार्य मयंक सिंह राठौर, शिशु सिंह, डब्लू सिंह, विशाल सिंह, रामा जी सिंह, अनिल दुबे, संजय सिंह, अनीश डूबे, विकास सिंह, अंशु सिंह, अनमोल सिंह, पापू चौधरी, प्रदीप सिंह, अवधेश डूबे राजकुमार केशरी, रंजन शर्मा, अंबेश, संजय चौधरी, बजरंगी, सतेंद्र चौधरी, सोनू गोंड, संतोष गोंड, विजय, कुंदन सहित सैकड़ो पुरुष महिलाएं भक्तगण शामिल रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments