Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



लखनऊ : जौनपुर जिला के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना बिछालपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। विवाहिता के भाई ने बड़े पिता व उनके परिजनों का हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

आजमगढ़ के अंबारी थाना क्षेत्र के श​शिकला यादव(30) पुत्री ओमप्रकाश की शादी तीन साल पहले हुई थी। वह वर्तमान में पिता के घर पर रह रही थी। आरोप है कि पिता ओमप्रकाश ने अपनी सारी भूमि अपने बड़े भाई लल्लन यादव के नाम दानपत्र के जरिए कर दी। इसको लेकर श​शिकला आए दिन अपने भाई के लिए बड़े पिता से विवाद करती रहती थी। बुधवार की रात भी बड़े पिता से विवाद हुआ था। आरोप है कि बड़े पिता ने रात को धमकी दी थी कि तुम नहीं रहोगी तो सारा झगड़ा ही खत्म हो जाएगा। सुबह होने पर बड़े पिता लल्लन यादव व परिजनों ने नीम के पेड़ पर श​शिकला का शव फंदे से लटकते देखा। घटना घर से 25 मीटर दूरी की बताई जा रही है। वह लोगों की मदद से शव उतारकर घर लेकर पहुंचे। पीड़िता के पिता मुंबई में रहकर काम करते है। मां की 10 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह अपने छोटे भाई के साथ घर पर रहती थी। छोटे भाई आशीष यादव का आरोप है कि हत्या में बड़े पिता, उनकी पत्नी व दो बेटों का हाथ है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा सतीश ​सिंह ने कहा कि विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


By- Dhiraj Singh

No comments