गड़वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,विभिन्न मामलों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गड़वार (बलिया) स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार को विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों, वांछित,फरार अभियुक्तों एवं वारण्टी की धर पकड़ के क्रम में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गड़वार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने बताया कि बुधवार की सुबह देखभाल क्षेत्र के क्रम में रतसर चौकी पहुंचे जहां से उ.नि. परमानन्द त्रिपाठी व हे.कां राकेश कुमार को साथ लेकर गांधी आश्रम चौराहा पहुंच कर आपस में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के संबन्ध में वार्ता कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबीर खास द्वारा सूचना दिया कि थाना सुखपुरा पर पंजीकृत विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त मानवेन्द्र पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी खरसड़ा थाना खेजुरी,बलिया कहीं फरार होने की फिराक में मेऊली मोड़ के पास मौजूद है। उक्त सूचना पर विश्वास कर वांछित अभियुक्त को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि वांछित अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में खेजुरी,मनियर एवं सुखपुरा थाने में सात मुकदमें दर्ज है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments