शिव हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का जल यात्रा निकला
मनियर, बलिया । शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा शिव मंदिर ग्राम धसका पोस्ट रामपुर थाना मनियर का जल यात्रा शुक्रवार को निकाला गया जो शिव मंदिर धसका से नहर मार्ग होते हुए थाटी, विक्रमपुर पश्चिम,मनियर चांदू पाकड़, मनियर थाना ,दक्षिण पठखौली होते हुए पुनः शिव मंदिर पर पहुंचा। जल यात्रा में जनमानस उमड़ पड़ा था। जुलूस में हाथी घोड़े के अतिरिक्त देवी देवताओं की झांकियां थी। बलिया से टैंकर में गंगाजल लाया गया एवं मां सरजू का जल लाकर उसमें मिलाया गया। उसके बाद कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न मंदिरों के देवी देवताओं को आह्वान करते हुए जल यात्रा निकाला। यज्ञ का कार्यक्रम इस प्रकार से है दिनांक 12जनवरी शुक्रवार को पंचांग पूजन ,13 जनवरी शनिवार को पूजन एवं जलाधिवास 14 जनवरी रविवार को पूजन एवं अन्नाधिवास 15 जनवरी सोमवार को पुष्पाधिवास 16 जनवरी मंगलवार को पूजन एवं द्रव्यधिवास, पक्वानाधिवास, 17 जनवरी बुधवार को शोभा यात्रा विश्राम एवं प्राण प्रतिष्ठा ,18 जनवरी को यज्ञ पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा होगा। यज्ञ के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला अयोध्या के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। यज्ञ के आयोजक घुमनदास साधु एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति सत्येंद्र, पूर्व प्रधान रामनाथ शास्त्री ,प्रधान कांति देवी, पूर्व प्रधान नन्दलाल, अधिवक्ता अभय नाथ चौहान, अधिवक्ता अशोक भारद्वाज, वशिष्ठ चौहान, वशिष्ठ राजभर ,कृष्णा चौहान, मिथिलेश पासवान सहित इत्यादि लोग हैं।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments