Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में अचानक भरभरा कर गिरी शौचालय की दीवाल, दो बच्चियों की दबने से दर्दनाक मौत

 


बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत उदईछपरा गांव में शनिवार दोपहर बाद निष्प्रयोजित जर्जर हो चुके सामुदायिक शौचालय के अचानक ध्वस्त हो जाने से उसके मलवे के नीचे दबकर दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गयी।परिजनों ने दोनों बच्चियों का अंत्येष्टि गांव के निकट गंगा किनारे कर दिया।

उल्लेखनीय है कि तनु 11 वर्ष,अंशु 09 वर्ष पुत्री धुरेन्द्र यादव शनिवार को लगभग तीन बजे अपने घर के पीछे अपने चाचा रामनाथ यादव का बन रहे घर देखने के लिए जा रही थी कि रास्ते के बगल में अवस्थित सामुदायिक शौचालय का जर्जर दीवाल भरभरा कर गिर गया और दोनों मासूम बच्चियां शौचालय के ध्वस्त दीवालों के मलवे के नीचे दब गई।परिजन दौड़ कर दोनों बच्चियों को मलवे से बाहर निकालकर एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां खून से लतपथ दोनों मासूम बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।महिलाएं,बच्चे रोने लगे।परिजनों ने पोस्टमार्टम या पंचनामा कराना उचित नही समझा।दोनों बच्चियों का गांव के निकट गंगा तट पर अंत्येष्टि कर दी।घटना की सूचना पर बैरिया के नायब तहसीलदार व इलाकाई पुलिस पहुची थी।किंतु परिवार वालो ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया।जिसके बाद नायब तहसीलदार व इलाकाई पुलिस वापस लौट आयी।इस दुर्घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया है।


2013-14 में बना सामुदायिक शौचालय जब जर्जर व निष्प्रयोजित था तो उसे ध्वस्त क्यों नही कराया गया।अगर यह शौचालय ध्वस्त करा दिया गया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती।ऐसे जर्जर व निष्प्रयोजित भवन व शौचालय दर्जनों गांवों में है,किंतु उन्हें पंचायतें ध्वस्त नही करा रही है।



By- Dhiraj Singh


No comments