Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामाजिक सरोकार के तहत दो सौ वृक्षों का पौधरोपण व चार सौ लोगों के हुए नेत्र परीक्षण

  


रेवती (बलिया)। विकास खंड रेवती के गोपालनगर गांव में गत शनिवार को सामाजिक सरोकार व विकास से संबंधित एक ही मंच से कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुरादाबाद में एडीआरएम के पद पर कार्यरत निर्भय नारायण सिंह की सोच " हर घर तक पहुंच हो मेरा " को मूर्त रूप देने के लिए पूर्व प्रधान प्रदीप यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दो सौ वृक्षों का पौधरोपण,चार सौ लोगों के नेत्र परीक्षण, सैकड़ों लोगों के वी.पी. व शुगर जांच कर दवा वितरित किया गया। इसके अलावा पांच सौ जरुरत मंद असहायों को कंबल दिए गए। बतौर मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि मेरा हमेशा से यह मानना है कि यदि ईश्वर ने मुझे यदि इस काबिल बनाया है कि मै लोगों की कुछ काम आ सकूं। समाजसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बना चुके एडीआरएम ने उपस्थित ग्रामीणों व अभिभावकों से अपील कि भले ही अन्य खर्चों में कटौती कर दे किन्तु बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करे। इस अवसर पर भोजपुरी गायक अंजलि उपाध्याय ने अपने गीतों से लोगों को काफी आनंदित किया। इस दौरान बृजेश सिंह, अभिषेक सिंह, भगवान साहनी,मनोज कुशवाहा, मंतोष यादव, लल्लन पासवान, राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments