Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के किसान की बिहार में हत्या

 


मनियर, बलिया। बिहार प्रांत के सीवान जनपद अंतर्गत थाना असांव क्षेत्र के विक्रमपुर गोबरहीं मौजे दियारे में मनियर थाना क्षेत्र के एक किसान की गोली मारकर एवं गुप्ती से वार कर हत्या बुधववार की रात करीब 10  कर दी गई ।सुचना के बाद परिजन मौके पर पहुचे व बिहार पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुची  बिहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कारवाई मे जुटी । परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार छोटे लाल यादव 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदेव यादव ग्राम घाटमपुर थाना मनियर जनपद बलिया  वह  विक्रमपुर गोबरहीं थाना असांव जनपद सीवान बिहार दियारे में रहकर खेती करते थे । बुधवार की रात  10:00 बजे  अज्ञात हमलावरो ने  गोली मारकर हत्या कर दी ।सुचना के बाद मौके पर पहुचे परिजनों के अनुसार मृतक को तीन गोलिया लगी व गुप्ती से भी हमला बताया गया ।वही मौके पर पिस्तौल की गोली का खोखा एवं वहां एक गुप्ती भी मिली है ।एक गोली सीने पर तथा एक गोली पैर में लगी है ।बताया जा रहा है कि गुप्ती से भी उसके शरीर पर कई बार हमला किया गया है ।परिजनों के अनुसार उक्त युवक के ऊपर करीब एक साल पूर्व भी हमला किया गया था ।बदमाश युवक को पानी में फेंक दिए थे। वह किसी तरह से बच गया था। घर पर पत्नी कमलावती देवी शादीशुदा बेटी चंपा एवं गीता तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र बृजेश 30 वर्ष, राजेश 25 वर्ष एवं उमेश 20 वर्ष है। घटना के संदर्भ में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।मृतक के बडे पुत्र बृजेश ने आसाव थाने पर तहरीर देकर करवाई की गुहार लगाई


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments