Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सर्व देवता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का निकला जलकलश यात्रा का भव्य जुलूस

 


 रेवती (बलिया) । नगर के बिचलागढ़ स्थित हनुमान मंदिर के जीणोद्धार के पश्चात आयोजित सात दिवसीय सर्व देवता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का जल कलश यात्रा का भव्य जुलूस निकला।

यज्ञाचार्य सुनील शास्त्री व त्यागी जी महराज के संयुक्त नेतृत्व में हनुमान मंदिर से शनिवार को गाजा बाजा, डीजे व घोड़ो के साथ उत्तर टोला, बुढ़वा शिव मंदिर,बीज गोदाम, बड़ी बाजार, थाना बस स्टैंड के रास्ते भ्रमण करते हुए हुकुमछपरा गंगा घाट पहुंचा। विधि विधान से गंगा पूजन के कलश में जल भर कर पुनः गंगा मैया,जय श्रीराम, जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए पुनः अपने स्थान पर लौटा। इस दौरान आयोजक संकट मोचन हनुमान मंदिर के नारायण जी सिंह, मनोज सिंह,अभय सिंह,विवेक सिंह, राकेश सिंह डिंगल, बजरंग दल के भोला ओझा, कुंदन पांडेय,राजू पांडेय , पप्पू पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं मौजूद रहीं। रविवार को पंचांग पूजन,मंडप प्रवेश, मंगलवार को नगर भ्रमण, बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा तथा शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ भंडारा आयोजित किया जाएगा।


पुनीत केशरी

No comments