ठंड से पशु पक्षी सहित आम जनमानस बेहाल
रेवती (बलिया) बीते पखवाड़े से मुसीबत का सबब बने शीत लहर व ठंड से पशु पक्षी सहित आम जनमानस बेहाल है। नगर पंचायत द्वारा जलाये गए अलाव अपर्याप्त पड़ रहा है। व्यवसायी व लोग अपने स्तर से अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने की जुरुरत कर रहे हैं। अभी तक नगर में किसी असहाय को कंबल तक वितरित नहीं किया गया है। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित अस्थाई गोवंश केंद्र व बीज गोदाम के समीप बने रैन बसेरा पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था है।
पुनीत केशरी
No comments