सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में आज से बैठेंगे चार चिकित्साधिकारी : सीएमओ
बलिया : मुख्यचिकित्साधिकारी बलिया डॉ विजयपति द्विवेदी ने कहा है कि आज से ही सामुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा के परिसर में कम से कम चार चिकित्साधिकारी ओपीडी में बैठ कर रोगियों का ईलाज करेंगें इसमें कही से भी लापरवाही अक्षम्य होगी इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि बार बार के आग्रह के बावजूद सोनबरसा में निर्माणाधीन सँयुक्त राजकीय चिकित्सालय के निर्माण कार्य को कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम गति नही दे रहा है। नवम्बर माह में यूपी निर्माण निगम के महाप्रबंधक से आग्रह किया गया था कि निर्माणाधीन सँयुक्त चिकित्सालय का कम से कम एक ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा कर दें ताकि यहाँ ओपीडी चालू किया जा सके किन्तु निर्माण निगम द्वारा वह भी नही किया गया। अभी अस्पताल के जिस ब्लॉक को मांगा गया था उसका काम भी अधूरा है बावजूद इसके इसी आधा अधूरा निर्मित भवन खरमास (15 जनवरी) के बाद हम ओपीडी चालू करेंगे ताकि शासन के मंशा के अनुरूप लोगों को इसका लाभ मिल सके।
By- Dhiraj Singh
No comments