प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का पहुंचा निमंत्रण पत्र, रामसखा स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ पांडेय की धर्मपत्नी किमला देवी सपरिवार अयोध्या रवाना
बलिया : दया छपरा निवासी रामसखा स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ पांडेय की धर्मपत्नी किमला देवी को मिला अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र। सपरिवार आयोजन में भाग लेने के लिए अयोध्या के लिए सुरेमनपुर से साबरमती एक्सप्रेस से बुधवार को किया प्रस्थान। उल्लेखनीय है कि राम जन्मभूमि न्यास के सचिव चंपत राय द्वारा प्रेषित निमंत्रण पत्र विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता दिनेश जी के माध्यम से किमला देवी के पास पहुंचा है। निमंत्रण देने के लिए सभी नेताओं के प्रति किमला देवी ने व्यक्त किया आभार।
By- Dhiraj
No comments