हिट एंड रन के विरोध में बस ड्राइवरों के हड़ताल के चलते रेवती बैरिया, बलिया मार्ग पर नही चली प्राईवेट बसे
रेवती (बलिया) हिट एंड रन के विरोध में बुधवार को बस ड्राइवरों के हड़ताल के चलते रेवती बैरिया, रेवती बलिया मार्ग पर एक भी प्राईवेट बसे नहीं चली। हालांकि हड़ताल खत्म होने के चलते ट्रकों व फोर विलेन सामान्य दिनों की तरह चल रहें थे।
गायघाट निवासी बस संचालक दिलीप सिंह ने बताया कि सजा के साथ आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है जो पूरी तरह से गलत है। रेवती कस्बा निवासी सुरेंद्र पांडेय का कहना है कि दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर द्वारा पीड़ित व्यक्ति की मदद के दौरान जनता के आक्रोश का सामना चालक नहीं कर पाएंगे। इसमें जनता की भागीदारी भी तय की जानी चाहिए।
पुनीत केशरी
No comments