Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा, लगे जय श्रीराम के नारे




गड़वार (बलिया) 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को श्री राम जन्म भूमि से आए अक्षत की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वृहस्पतिवार को खड़ीचा स्थित मां भवानी मंदिर से श्रद्धालुओं ने पूर्व खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा त्रिकालपुर, गड़वार,धरमनपुर, गोविन्दपुर होते हुए बभनौली गांव स्थित पशुपति नाथ मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर सम्पर्क किया। साथ ही प्रभु श्री राम के जयकारों के बीच घर-घर पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर प्रत्येक जन से अपने घर में दीवाली मनाने का आग्रह किया। इसको लेकर यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी दुकानदारों के साथ ही मिलने वाले आम जनमानस को अक्षत कलश वितरित किए और 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी को सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया। कलश यात्रा के दौरान टुनटुन उपाध्याय, विजय वर्मा,दीपक कन्नौजिया, धनशेर वर्मा राघवेन्द्र सिंह, पिंटू पाठक,राकेश गुप्ता,अजय सिंह, मन्नू सिंह, अजय सोनी,अभिमन्यु सिंह,विवेक सिंह, मुटुर सिंह,पिंटू उपाध्याय,सतीश उपाध्याय,करन साहनी,राकेश सिंह,राजेन्द्र तिवारी,महेन्द्र चौहान,मुन्ना चौरसिया,शमीम अंसारी "भोला", अंजनी गुप्ता सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments