Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छुआछूत,आनुवांशिक नहीं, जीवाणु से होने वाली संक्रामक बीमारी है कुष्ठ रोग : डा० राकिफ



रतसर (बलिया) कुष्ठ रोग छुआछूत और आनुवांशिक नहीं होता है। यह जीवाणु से होने वाली संक्रामक बीमारी है। समय से इलाज कराने पर यह रोग ठीक हो सकता है। इसे लेकर समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं,जिसे दूर करने के लिए जनपद में 30 से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त बातें सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 14 के आनंद नगर में भ्रमण के दौरान कही,उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु से होता है। इसके उन्मूलन को लेकर सरकार गंभीर है। इसके लिए वर्ष 2027 तक का लक्ष्य रखा गया है। एनएमएस गोपाल जी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस बीमारी में दो तरह के मरीज होते हैं। एक पासीवैसीलरी (पीबी ) होती है, जो प्राथमिक होती है। यह संक्रामक नहीं होता है। जबकि दूसरा मल्टीवैसिलरी (एमबी ) होती है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इस अभियान में विभाग के कर्मी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे,ताकि रोग का उन्मूलन हो सके। इस अवसर पर विक्रमा यादव, शशिकान्त शर्मा,आशुतोष सिंह,अनिल कुमार,जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments