नए कलेवर में दिखा थाना समाधान दिवस, फ़रियादियों को मिली काफी सहुलियत
गड़वार (बलिया) नवागत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नए कलेवर में थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना प्रभारी संजय शुक्ल के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्व प्रथम थाने के हल्का नम्बर एक, दो व तीन का नामकरण किया गया। हल्का नम्बर एक को श्री जंगली बाबा हल्का,दो को कुरेजी एवं तीन नम्बर को चिलकहर हल्का के नाम से जाना जाएगा। समाधान दिवस पर अन्य विशेषताओं में तीन हल्के एवं दो चौकियों के लिए जन सुनवाई हेतु अलग-अलग पांच टेबल लगाया गया था। हर टेबल पर उस हल्के का प्रभारी, लेखपाल,चौकीदार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद होकर अपने- अपने क्षेत्र की सुनवायी कर रहे थे। इस दौरान पूर्व चिह्नित भूमि संबंधित विवादों का निस्तारण करने के सभी पक्षों को पूर्व में नोटिस देकर बुलाया गया था। इस मौके पर आपसी सुलह समझौते से ग्यारह मामलों का निस्तारण किया गया जब कि एक मामले के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। निस्तारित सभी मामलों को समझौता पत्र तैयार किया गया जिसको वहां मौजूद दोनो पक्षों को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही रिकार्डिंग भी की गई। रिकार्डिंग का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि थाने से निस्तारित मामले को आगे चलकर अन्य उच्चाधिकारियों के पास न ले जाए। शासन के इस नए समाधान दिवस से फरियादियों को थाने स्तर पर ही काफी सहुलियत मिली। इस मौके पर कानूनगो, लेखपाल सहित समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments