Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व सैनिक संगठन की जिला इकाई ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा



गड़वार(बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित एक मैरिज हॉल में पूर्व सैनिक संगठन की बलिया जनपद इकाई के तत्वावधान में एक बैठक आहूत की गई।गड़वार ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम चन्द शर्मा ने देवरिया के जिला अध्यक्ष व्यास को बैठक की अध्यक्षता के लिए नामित किया।जिसका सभी ने समर्थन किया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यास ने ईसीएचएस,सीएसडी तथा जिला सोल्जर बोर्ड की समस्याओं पर चर्चा किया। ब्लॉक के निदेशक अशरफ  खां ने ब्लॉक के पूर्व सैनिकों  से जुड़ी समस्या पर प्रकाश डाला।जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर् सिंह ने जिला के पूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं पर प्रकाश डाला। संगठन द्वारा ब्लॉक के पूर्व सैनिकों के कार्यालय के लिए लम्बे समय से चली आ रही जमीन आवंटन के मांग के संबध मे प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया ने लेखपाल से वार्ता कर जल्द ही कार्यालय के लिए जमीन आवंटन का आश्वासन उपस्थित पूर्व सैनिकों दिया।बैठक को रिटा.सूबेदार निजामुद्दीन आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर सभी ब्लॉकों के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।संचालन मु.अतीकुर्रहमान ,अनिल पाठक ने किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments