दो बाइकों के आमने सामने के टक्कर में तीन लोग घायल
बलिया । मधुबनी के निकट पासवान चौक से बकुल्हां जाने वाले मार्ग पर गुमानी के डेरा के निकट दो बाइकों के आमने सामने के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा पर ग्रामीणों ने पहुंचाया। जहां समाचार भेजे जाने तक तीनों का इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है चांददियर निवासी रमेश यादव 30 वर्ष अपने मित्र गोपाल यादव 25 के साथ अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गोपाल नगर जा रहे थे। उसी रास्ते से तेज रफ्तार में राजकुमार वर्मा 32 निवासी माझी अपने गांव जा रहे थे। दोनों की मोटरसाइकिल में गुमानी के डेरा के निकट जोरदार टक्कर हो गई। जिससे तीनों लोग घायल हो गए।
By- Dhiraj Singh
No comments