विद्युत करंट के स्पर्शाघात से युवक की मौत
रेवती (बलिया) । चौबेछपरा गांव निवासी 18 वर्षीय जीतू प्रजापति की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। जीतू बीते गुरुवार की देर सायं प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित ट्रांसफार्मर से ग्यारह हजार विद्युत लाइन से तार जोड़ रहा था।
इसी दौरान अचानक विद्युत स्पर्शाघात से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिसिया लफड़े से बचने के लिए परिजनों ने शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments