सार्ट सर्किट के कारण लगी आग में लाखों का सामान खाक
चितबड़ागांव, बलिया। विस्क्विट और टॉफी की होलसेल एजेंसी के गोदाम में सोमवार की रात लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। नगर पंचायत चितबड़ागांव के गोखले नगर वार्ड अन्तर्गत महरेंव रोड पर विनय चौरसिया की दुकान में सोमवार की रात आग लग गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस और आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए, काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। विनय चौरसिया ने बताया कि उनकी बिस्क्विट ट्रॉफी सहित डब्बा बंद खाद्य पदार्थों की एजेंसी है। गोदाम में बिजली की सार्ट सर्किट से आग लगने के कारण उनका लगभग 5 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments