विशेष सत्र न्यायालय के आदेश पर हटवाया गया अवैध कब्जे
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 14 आनन्द नगर,बैंक आफ बड़ौदा के समीप स्थित मकान पर वर्षो से हरिहर नाथ बनाम लल्लन सिंह बीच अवैध मकान के कब्जे को लेकर विशेष सत्र न्यायायल वस्तु अधिनियम बलिया में मुकदमा चल रहा था। जिसमें विशेष सत्र न्यायधीश के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को न्यायालय के अमीन चित्रांशु कुमार व चौकी प्रभारी रतसर परमात्मानंद त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सुहवां,रतसर निवासी हरिहर नाथ के मकान से बब्बन सिंह निवासी नगर पंचायत रतसर का अवैध कब्जा हटवाते हुए दुकानों को खाली करा दिया। पुलिस टीम में दीवान राकेश कुमार,कां हर्ष कुमार,विशाल, राहुल यादव व महिला कां दीपिका मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments