शतचंडी महायज्ञ की निकली कलश यात्रा का जुलूस
रेवती (बलिया) । नगर के वार्ड तीन के दबगर बस्ती में आयोजित आठ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के कलश यात्रा का जुलूस गत शुक्रवार को सुबह डब्लू पांडेय के नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ निकला। जुलूस हुकुम छपरा गंगा तट पर स्नान ,पूजन के पश्चात कलश में गंगा का पवित्र जल लेकर गंगा मैया,हर हर महादेव, मां दुर्गा , काली का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंच कर संपन्न हुआ।
जिसमे नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आठ दिवसीय इस महायज्ञ का पूर्णाहुति व भंडारा 2 फरवरी को होगा। बिहार से आई रामलीला मंडली द्वारा रामलीला कार्यक्रम प्रत्येक दिन सायं से निश्चित है ।कलश यात्रा जुलूस में नगर के भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, अशोक केशरी, बृजेश उपाध्याय, कौशल कुंवर, सुनील केशरी, चंदन गोंड, राजेंद्र दबगर सहित थाना के वरिष्ठ एसआई प्रभाकर शुक्ला अपने मय फोर्स सहित मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments