गड़वार पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गड़वार (बलिया) पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में एक पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना में पंजीकृत मु.अ.सं.- 315/23 धारा 363 से संबंधित वांछित अभियुक्त अजय पटेल उर्फ भोला पटेल पुत्र श्री भगवान पटेल निवासी वार्ड नं० 13 कस्बा सहतवार,बलिया कहीं फरार होने के फिराक में हनुमान मंदिर तिराहे के पास मौजूद है। सूचना पर विश्वास करते हुए रविवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और धारा बढ़ोतरी करते हुए 366, 373 ( 3 ) भादवि व 5 / 6 पाक्सो एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. गंगासागर मिश्रा, हे.कां.समरजीत यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments