ब्रेकिंग न्यूज : शार्ट सर्किट से लगी आग, कीमती सामान राख
बलिया। शहर के एससी कालेज के पीछे मंगलवार की शाम शार्ट सर्किट से संजय गुप्ता उर्फ गुड्डू के कमरे में आग लग गई। इसमें हजारों रुपया का कपड़ा व नगदी जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया।
नागजी स्कूल भृगु आश्रम गली में गुड्डू गुप्ता के मकान से अचानक धुआं निकलते देख मोहल्ले में खलबली मच गई। कमरे में आग की लपटें देख परिवार वाले बाहर की तरफ चिल्लाते हुए भागे। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकारल रूप ले लिया। इसमें कमरे में रखा चार बॉक्स, बर्तन, सुटकेश, रजाई, कम्बल, चादर आदि जलकर राख हो गया। गुड्डू ने बताया कि दस हजार नगदी भी जल गया है।
By - Dhiraj Singh
No comments